मंडी(नाचन). कांग्रेस से टिकट न मिलने पर बागी हुए संजू डोगरा ने नाचन से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. अपने पिता व पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा और सैकड़ों समर्थकों सहित सोमवार को उन्होंने गोहर में स्वतंंत्र प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा.
नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुये संजू डोगरा ने कहा कि उनके परिवार ने क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दिया और नाचन में अथाह विकास करवाया है लेकिन पार्टी ने उनकी अनदेखी की है. जिसके बाद क्षेत्र की जनता के कहने पर उन्हें मैदान में उतरना पड़ा है. संजू ने विश्वास जताया है कि जनता उनके पिता के योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपना वोट जरूर देगी.