किन्नौर. रिकांगपिओ के एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिकांगपिओ में 11वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. समारोह में जेएनवी रिकांगपिओ के प्रिसींपल ए.के. श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं समारोह में एस.एम.सी. अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह नेगी ने ‘गैस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में शिरकत की. स्कूल की प्रधानाचार्या रेखा नेगी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर पूरे साल में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया.
इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुये स्कूल के छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें फिल्मी, पहाड़ी व किन्नौरी डांस प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुये कहा कि आज के इस वैज्ञानिक युग में शिक्षा का महत्व बहुत बढ़ गया है. समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने पूरे वर्ष भर की गतिविधियों में प्रथम रहे स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया.