बोकारो. चास के बिरसा आइटीआइ समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी में छह आइटीआइ संचालक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार देर रात हुई छापेमारी में परीक्षार्थियों के नाम से अगले दिन लिखे जाने वाले उत्तर पुस्तिका भी बरामद किए गए हैं. अगले दिन आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रश्न-पत्र को व्हाट्स एप्प के जरीये अन्य लोगों को भेजा जा रहा था.
आइटीआइ संचालक आशा उपाध्याय, जय कुमार मिश्रा, बासुदेव गुप्ता, दीपक कुमार यादव, चंदन कुमार, सुमन कुमार, और अभिनव कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 1 लाख 24570 रुपए, 16 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया गया है.