नाहन (सिरमौर). ओडिशा के कटक में आयोजित ग्लोबल थिएटर फेस्टिवल में स्टेपको ग्रुप नाहन के कलाकारों ने सूबे का मान बढ़ाया है. राष्ट्रीय स्तर पर यहां इन कलाकारों ने दूसरा स्थान हांसिल किया है.
लघु फिल्में देखकर सामाजिक बुराइयों पर चोट करने वाले स्टेपको ग्रुप ऑफ़ थिएटर नाहन के कलाकारों ने ग्लोबल थिएटर फेस्टिवल में धमाल मचाया है. ओडिशा के कटक में आयोजित ग्लोबल थिएटर फेस्टिवल में इन कलाकारों के दुख दरिया नाटक को तृतीय पुरस्कार मिला है. इस नाटक को बेस्ट स्टेज क्राफ्ट अभी खिताब मिला है. ग्रुप कि कामिनी दिमाग को बेस्टट एक्ट्रेस की किताब से भी नवाजा गया है.

इस फेस्टिवल में देश भर से करीब 100 टीमों ने भाग लिया जिसमें 39 के करीब वन एक्ट प्ले हुए. दरअसल दुःख दरिया दो सरहदों के बीच की कहानी है जिसमें दिखाया गया है कि सरहदों के कानून किस तरह एक मां अपनी बच्ची से जुदा हो जाती है.
दुःख दरिया नाटक का निर्देशन नाहन के ही रंजीत कंवर और वसीम खान ने किया है 45 मिनट की इस नाटक में कलाकारों ने परिपक्व अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया.
अपने शहर नाहन लौटने पर युवा कलाकार बेहद खुश नजर आ रहे हैं और आए भी क्यों ना राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिला और सुबे का मान जो बढ़ाया है.