मंडी. सरकाघाट के अपर बरोट की रहने वाली शालिनी ठाकुर मिलिट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा पास कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है. अब वह मिलिट्री अस्पताल जोधपुर में अपनी सेवाएं देगी. शालिनी ठाकुर की माता उषा देवी गृहणी हैं और पिता वीरेंद्र ठाकुर हिमाचल पुलिस विभाग मंडी में कार्यरत हैं.
शालिनी ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ स्कूल पांवटा से प्राप्त की है. सेना में जाने का जुनून रखने वाली शालिनी ने पीजीआई चंडीगढ़ से अपनी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की है. उनकी इस कामयाबी से पूरे इलाके में खुशी की लहर है.