शिमला. संसदीय मामले और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने संजौली लक्ष्मी नारायण मंदिर स्थित शिमला अस्पताल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निजी संस्थानों व संस्थाओं द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं से प्रदेश में विकास की गति को और अधिक बल मिलता है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अस्पताल उचित दरों पर गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने से जहां लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, वहीं सरकारी अस्पतालों में रोगियों की आमद में कमी आएगी, जिससे लोगों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी.
उन्होंने कहा कि संजौली शिमला नगर का एक बहुत बड़ा उपनगर बनकर उभरा है, जहां इस प्रकार के संस्थान की आवश्यकता है. इस अस्पताल से न केवल संजौली, बल्कि ऊपरी शिमला से आने वाले लोगों के साथ-साथ शिमला नगर के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.
इस अवसर पर उप महापौर नगर निगम राकेश शर्मा, जिला भाजपा सचिव राजेंद्र चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल अनीता राव, संस्थान की निदेशक रीना ठाकुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल जम्वाल, विभागाध्यक्ष सुखराम चौहान व प्रबंधक सरिता वर्मा भी उपस्थित थे.