कांगड़ा (परागपुर). अध्धे दी हट्टीयां गांव के सदाशिव मंदिर में चल रही श्रीमद्भभागवत कथा के पांचवें दिन में धरोहर गांव परागपुर के सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित सुमित शास्त्री ने अमृत वर्षा करते हुए कहा कि श्री भागवत जी के श्रवण मात्र से मनुष्य पाप मुक्त हो जाता हैं.
उन्होंने कथा के माध्यम से बताया कि जीवन में तीन वस्तुएं बड़ी दुर्लभ है , एक मानव योनि में जन्म लेना, दूसरा मोक्ष प्राप्ति करना और महान गुरूजी का सत्संग प्राप्त करना.
उन्होंने उदाहरण तौर बताया कि मानव पहले बुरे कर्म करता है और फिर धर्म-कर्म करके सोचता है कि मेरे बुरे कर्म कट गए, लेकिन ऐसा कदाचित नहीं होता. वहीं बुधवार को कथा के दौरान कृष्ण जन्म की धूम रही. इस मौके नन्हें कान्हा के साथ पंडित सुमित शास्त्री और उपस्थित श्रोता गण रहे.