पांवटा साहिब (सिरमौर). पांवटा साहिब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय के पास चौक पर चाय और पकौड़े का स्टाल लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पकौड़े वाले बयान पर रोष जताते हुए जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरा करने की जगह देश और प्रदेश के बेरोजगार युवाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि रोजगार न होने के कारण बेरोजगार पढ़े लिखे युवाओं के पास पकौड़े की दुकान लगाकर परिवार का पेट पालने के अलावा अन्य कोई चारा नहीं रह गया है.
वहीं इस मौके पर पांवटा के पूर्व कांग्रेस विधायक किरनेश जंग ने कहा कि पिछले 4 सालों में प्रधानमंत्री के अच्छे दिन, रोजगार अथवा भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के वादे हवाई साबित हुए हैं. जनता 2019 के लोकसभा चुनाव में इस वादा खिलाफी का भाजपा को करारा जवाब देगी. पूर्व कांग्रेस विधायक जंग ने कहा कि भाजपा पकौड़े बनाने में बाबा रामदेव का बेसन, अंबानी की गैस, व अडानी का तेल उपयोग कर अपनों को ही फायदा पहुंचा रही है. इस अवसर पर पीसीसी सचिव अनिंदर सिंह नौटी, साजिद अली, तपेंदर सैनी, सन्दीप बत्रा, असगर अली आदि मौजूद रहे.