सोलन. नशे के खिलाफ सोलन पुलिस जितनी सतर्क होती जा रही है, नशे के सौदागरों के हौसले उतने ही बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं.
नशे के सौदागर बेखौफ नए-नए तरीकों से तस्करी करने में लगे हैं. इसकी एक बानगी देखने को मिली जब पुलिस ने सूचना के आधार पर एक कार की तलाशी ली. जिसमें प्रतिबंधित दवाई के करीब 1008 कैप्सूल एक युवक से बरामद किए. मालूम हो कि सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ जंग छेड़ रखी है और ऐसे धंधों में लगे तस्करों को सीधे जेल पहुंचा रही है.
पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हज़ार प्रोक्सीवोंन के कैप्सूल एक युवक से बरामद किए गए. इसके बाद दवा नियंत्रक से सम्पर्क कर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत युवक पर मामला दर्ज किया गया है.