सोलन. राजीव बिंदल को विधानसभा अध्यक्ष बनाने पर सोलन भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखा. बिंदल के अध्यक्ष बनने की खुशी में सोलन के माल रोड़ पर व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा दस किलों का केक काटा गया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाई.
उन्होंने इस मौके पर कहा कि राजीव बिंदल एक दूरदर्शी नेता है और उन्होंने सोलन के विकास में अहम भूमिका निभाई है. जिसे सोलन आज भी याद रखता है. बेशक आज वह नाहन के विधायक है. लेकिन उनका सोलन से बहुत पुराना रिश्ता है, इसीलिए आज सोलन वासी उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाने पर बेहद उत्साहित और खुश है.

यह भी पढ़े: डॉ.राजीव बिंदल की ताजपोशी पर नाहन में जश्न,कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाईयां
इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कहा कि राजीव बिंदल को भाजपा और कांग्रेस ने बहुमत से विधानसभा अध्यक्ष बनाया है. जिसकी खुशी में आज सोलन के मालरोड़ पर दस किलों का केक काटा गया आज सभी सोलन वासी बेहद खुश है उन्होंने कहा कि राजीव बिंदल का सोलन से बेहद लगाव है. वह सोलन वासियों के दिलों में रहते है इसलिए उन्हें अध्यक्ष बनाने पर सोलन वासियों में भी भारी खुशी है इसलिए आज सभी शहर वासियों ने मिल कर खुशी मनाई है.