कांगड़ा(बैजनाथ). महात्मा गांधी जयंती पर राजकीय उच्च पाठशाला झिकली भेठ के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया.
विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर के साथ बहते नाले के किनारों पर उगी झाडियों की साफ-सफाई की. इससे पहले विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गयी. अध्यापक अनुज आचार्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपिता गाँधी के स्वच्छता के प्रति लगाव की जानकारी दी.
उन्हे अपने घरों के आगे सफाई करने तथा समाज में भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया. इस अवसर पर अध्यापक सुरेश चड्डा, सुरिंदर शास्त्री तथा अर्चना वर्मा आदि मौजूद रहे .