शिमला. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से प्रेम का संदेश देश के कोने-कोने तक पहुंचाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज की सोच में बदलाव आ रहा है, इसलिए युवाओं को इतिहास का ज्ञान होना आवश्यक है.
मुख्यमंत्री गुरुवार को जवाहर बाल मंच के पहले राष्ट्रीय अधिवेशन संवाद-23 के शुभारंभ मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी से पहले और आजादी के बाद आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस के नेताओं ने विशेष भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने आधुनिक भारत की नींव रखी और भाखड़ा बांध उन्हीं की देन है.
CM- बोले युवाओं को इतिहास का ज्ञान होना आवश्यक
इससे पूरे उत्तर भारत को बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए राजीव गांधी ने 18 वर्ष की आयु में युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया और भारत में आईटी क्रांति भी वही लेकर आए. पंचायती राज संस्थाओं में महिला आरक्षण भी कांग्रेस के नेतृत्व ने ही दिलाया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ने देश को खून से सींचा है और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी और स्व. राजीव गांधी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए. जवाहर बाल मंच के अध्यक्ष डॉ. जीबी हरि ने मुख्यमंत्री ठाकुर का स्वागत करते हुए मंच की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन में संगठन ने 15 राज्यों में अपनी कार्यकारिणी गठित की है तथा वर्ष 2025 तक हर पंचायत में जवाहर बाल मंच की कार्यकारिणी बना ली जाएंगी. दो दिवसीय कार्यक्रम संवाद-23 में देश भर के 15 राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, ओएसडी गोपाल शर्मा और रितेश कपरेट सहित जवाहर बाल मंच के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
सोचा नहीं था कभी मुख्यमंत्री भी बनूंगा
सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों ने हर वर्ग को मजबूत किया. कांग्रेस पार्टी ने कभी लोकतांत्रिक प्रणाली को कमजोर नहीं होने दिया. उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति में आने के बाद कभी नहीं सोचा कि वह मुख्यमंत्री पद तक पहुंचेंगे, लेकिन पार्टी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया, जिसके लिए वह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आभारी है.