बिलासपुर. रावमा स्कूल, भराड़ी के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर की सफाई करने के बाद स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शपथ ली. एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाईड व एनर्जी क्लब के विद्यार्थियों ने इस अभियान का नेतृत्व किया.
एनर्जी क्लब के विद्यार्थियों ने पानी की टंकी की सफाई करके स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया. सभी शिक्षक और विद्यार्थी हर सप्ताह दो घंटे साफ-सफाई करके स्वच्छता के संकल्प को पूरा करेंगे. इस अवसर पर कार्यकारी प्रधानाचार्य तिलक राज धर्माणी ने कहा कि शपथ ग्रहण करना आसान है लेकिन उस पर खरा उतरने के लिए त्याग करना पड़ता है. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी आदतों व स्वाभाव में ढल जानी चाहिए तभी हम और हमारा समाज स्वच्छ हो पाएगा.
