नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की समय-सीमा बढ़ा दी है। अब गोवा, लक्षद्वीप, राजस्थान, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में मतदाता 19 जनवरी तक दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।
इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) को पत्र जारी किया है। आयोग ने बताया कि यह संशोधित कार्यक्रम संबंधित सीईओ द्वारा किए गए अनुरोधों और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है।
निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि बढ़ाए जाने की जानकारी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के जरिए आम जनता तक पहुंचाई जाए, ताकि कोई भी पात्र मतदाता इस अवसर से वंचित न रह जाए।
गौरतलब है कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, त्रुटियों को सुधारने और अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया की जाती है। इसका उद्देश्य मतदाता सूचियों को अधिक सटीक, पारदर्शी और अद्यतन बनाना है।
