भोरंज (हमीरपुर). भाजपा विधायक कमलेश कुमारी ने समीरपुर ग्राम केंद्र के गांव मतलाना, खनसन, समीरपुर, बगवाड़ा, भुआणा का दौरा किया तथा लोगों का आभार प्रकट किया. विधायक कमलेश कुमारी ने बताया कि लोग उनको फोन पर भी समस्याएं बता सकते हैं.
इस मौके पर भोरंज भाजपा मंडल अध्यक्ष जैमल ठाकुर, जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, ग्राम केंद्र प्रधान हेमराज कतना, महामंत्री अशोक ठाकुर, बलवंत सह, जोगद्र चंदेल, अनीता देवी, कर्मी धीमान व अन्य मौजूद रहे.
प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की
कार्यकर्ताओं के साथ विधायक कमलेश कुमारी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके आवास समीरपुर में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भोरंज की समस्याओं से पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत करवाया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं के बारे में भी चर्चा की.