नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है. इस दौरान गुरेज सेक्टर में सोमवार को हुई हिमस्खलन के बाद से सेना के तीन जवान लापता है. इसकी जानकारी सेना की ओर सी दी गई है. रविवार रात से गुरेज सेक्टर में भारी बर्फबारी हुई है, जिसके कारण करीब 5 फीट तक बर्फ जमी है. इससे पहले भी 2017 की शुरुआत में गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन के कारण 15 जवान शहीद हो गए थे.
प्रदेश में भारी बर्फबारी हुई है और इसका असर सामान्य जनजीवन पर व्यापक रूप से पड़ा है. बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने और श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानें रद्द होने के बाद कश्मीर घाटी का पूरे देश से संपर्क टूट गया है.
दिल्ली में बारिश
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सोमवार रात हुई बारिश के बाद मौसम ने करवट ले ली है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई, और सर्दी बढ़ गई है. 2014 के बाद पहली बार दिसंबर में बारिश हुई है. वहीं चेन्नई एयरपोर्ट पर भी कोहरी की वजह से विजिबिलिटी काफी कम रही. यहां आने वाली 2 उड़ानों को बंगलुरु डाइवर्ट किया गया.