सोलन(दून). मोहित गुप्ता फाउंडेशन ने बद्दी में गरीब, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले पिछड़े लोगों के बारे में सोचा और उनके लिए 6 शौचालयों का निर्माण करवा कर मिसाल खड़ी की है. फाउंडेशन के मुखिया मोहित गुप्ता का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान से बहुत प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को शौचालय बनवा कर दिए क्योंकि ये लोग अभी भी बाहर शौच करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि उनके स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भी ये मददगार सिद्ध होंगे. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था आगे भी इस तरह के काम करेगी.
