नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने अब चुनाव न लड़ने का फैसला किया. रविवार को पत्रकारों के साथ एक चर्चा में उन्होंने कहा कि अब मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी, मगर पार्टी के लिए काम करती रहूंगी.
बीमारी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कमर और घुटनों की बीमारी चलने-फिरने नहीं देती. इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उमा भारती ने कहा कि भाजपा में जब 2 सांसद थे तबसे काम कर रही हूं. आज खुशी है कि बीजेपी देश की बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है.
चुनाव न लड़ने के बावजूद उन्होंने यह साफ़ कर दिया कि वह पार्टी के प्रचार के लिए जुटी रहेंगी. वहीं राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोर्ट अपना फैसला सुना चुका है, लिहाजा आपसी सहमति से राम मंदिर बनना चाहिए.