नई दिल्ली. संगठित अपराध पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में यूपीकोका के रूप में सख्त कानून लाने का फैसला किया है.
इस कानून के तहत जबरन वसूली, जमीनों पर कब्जा, वेश्यावृत्ति, अंडरवर्ल्ड, अपहरण, फिरौती, धमकी इत्यादि अपराधों को शामिल किया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें विरासत में जंगलराज मिला था. अपराधों पर रोक के नियंत्रण के लिहाज से पिछली सरकार विफल रही. अब सत्ता के संरक्षण में कोई अपराध नही हो सकता. यूपीकोका लाकर अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी.
इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती भी इसी तरह का सख्त कानून लाने की कोशिश में थी, लेकिन विरोध के बाद उन्होंने अपने कदम वापस खीच लिए. हालांकि योगी सरकार द्वारा लाए जा रहे इस कानून का भी विरोध हो रहा है.
राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. इसके अलावा कुछ संगठनों द्वारा भी यह आरोप लगाया जा रहा है कि यह कानून सिर्फ एक समुदाय को टारगेट बनाने के लिए लाया जा रहा है.
