नई दिल्ली. उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रविवार (9 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) में आयोजित भव्य सिल्वर जुबिली समारोह में हिस्सा लिया। इस ऐतिहासिक अवसर को देखने के लिए एक लाख से अधिक लोग पहुंचे। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने राज्य के गौरवशाली सफर को नमन करते हुए स्मारक डाक टिकट जारी किया और उत्तराखंड की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
‘आत्मनिर्भर भारत’ से जुड़ी देवभूमि की आध्यात्मिक पहचान
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की आत्मा उसकी आध्यात्मिक शक्ति और लोकल पर विश्वास में बसती है। उन्होंने कहा कि ‘Vocal for Local’ का संदेश इस राज्य की परंपराओं में गहराई से जुड़ा हुआ है।
“गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, जागेश्वर और आदि कैलाश जैसे तीर्थ न केवल श्रद्धा के प्रतीक हैं बल्कि आर्थिक विकास का भी आधार हैं। आने वाले वर्षों में उत्तराखंड विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बन सकता है,” प्रधानमंत्री ने कहा।
25 साल में विकास का नया अध्याय: सड़क, शिक्षा और उद्योग में उछाल
राज्य के विकास पर बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 25 वर्षों में उत्तराखंड ने अभूतपूर्व प्रगति की है।
“राज्य का बजट ₹4,000 करोड़ से बढ़कर ₹1 लाख करोड़ से अधिक हो गया है। बिजली उत्पादन चार गुना, सड़कों की लंबाई दोगुनी और हवाई पर्यटकों की संख्या 4,000 प्रतिदिन तक पहुंच गई है। इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या 10 गुना और मेडिकल कॉलेजों की संख्या 1 से बढ़कर 10 हो गई है।”
उन्होंने कहा कि ये उपलब्धियां उत्तराखंड के लोगों के संघर्ष और संकल्प की पहचान हैं।
शहीदों को नमन और ‘उत्तराखंड का दशक’ घोषित
पीएम मोदी ने राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि यह दशक “उत्तराखंड का दशक” होगा।
“राज्य ने हर कठिनाई को अवसर में बदला है। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में देवभूमि नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही है,” उन्होंने कहा।
पीएम मोदी ने राज्य की संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और लोगों के प्रति अपने भावनात्मक जुड़ाव को भी साझा किया।
₹8,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग ₹930 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और ₹7,210 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें पीने के पानी, सिंचाई, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल, तकनीकी शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
मुख्य परियोजनाओं में –
देहरादून AMRUT योजना के तहत 23 जोनों में जलापूर्ति प्रोजेक्ट
सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट्स
पिथौरागढ़ में इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन
हल्द्वानी स्टेडियम में AstroTurf हॉकी ग्राउंड शामिल हैं।
हाइड्रोपावर, शिक्षा और कृषि पर फोकस
प्रधानमंत्री ने Song Dam Drinking Water Project (150 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता) और Jamarani Dam Multipurpose Project जैसी प्रमुख हाइड्रो योजनाओं की शुरुआत की।
इसके साथ ही चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज और नैनीताल में दुग्ध संयंत्र (Dairy Plant) की नींव रखी गई।
कृषि क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने PM फसल बीमा योजना के तहत 62 करोड़ रुपये सीधे 28,000 किसानों के खातों में ट्रांसफर किए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
