बिलासपुर(घुमारवीं). हर शिक्षा खंड में 10 चुने हुए विद्यालयों में मतदाताओं के चुनाव संबंधी शिक्षण हेतु विद्यार्थियों ने स्कूल एक पोस्टर का किया. बच्चों ने टीम भावना का परिचय देते हुए सामूहिक प्रयास से पोस्टर बनाए.
दधोल स्कूल के बच्चों ने पोस्टर पर नारा लिखा
” न जाति पर, न धर्म पर
बटन दबेगा कर्म पर”
घुमारवीं के एसडीएम अनुपम ठाकुर ने बच्चों से इस नारे का अर्थ पूछा तो बच्चों ने बताया कि ये नारा ‘नैतिक मतदान’ से संबंधित है और इसमें मतदाताओं से अपील की गयी है कि वे धर्म और जाति के भेद से ऊपर उठकर मतदान करें.
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घुमारवीं (बालिका) में भी एसडीएम ने पोस्टर प्रतियोगिता देखी तथा प्रश्न पूछे. छात्राओं द्वारा बनाए हुए पोस्टर की प्रशंसा भी की.
ये सभी पोस्टर शनिवार शाम तक उप निर्देशक शिक्षा बिलासपुर के कार्यालय में पहुंचे दिये जायेंगे. इसके पश्चात सोमवार को उपायुक्त श्री ऋग्वेद ठाकुर द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.