नई दिल्ली. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 23 अगस्त को सुबह इंडस्ट्रियलिस्ट अनिल अंबानी (Anil Ambani) के मुंबई स्थित घर पर Bank Fraud Case को लेकर छापेमारी की। यह मामला ₹3,073 Crore Bank Fraud से जुड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे CBI की टीम Seawind, Cuffe Parade स्थित अंबानी के घर पहुंची, जहां 7-8 अधिकारी तलाशी अभियान में शामिल रहे। उस समय अंबानी और उनका परिवार भी घर पर मौजूद था।
SBI की Complaint पर दर्ज FIR
CBI ने यह कार्रवाई State Bank of India (SBI) की शिकायत के आधार पर की। शिकायत में Reliance Communications Limited (RCOM) पर ₹3,073 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।
SBI ने पहले ही नवंबर 2020 में Anil Ambani और RCOM को Fraud Account घोषित कर दिया था। हालांकि, उस समय दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के चलते शिकायत वापस कर दी गई थी।
Anil Ambani का जवाब
अंबानी की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया:
“CBI की तलाशी पूरी हो चुकी है। यह शिकायत 10 साल पुराने मामलों से जुड़ी है। उस समय Anil D Ambani कंपनी के Non-Executive Director थे और day-to-day management में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। इसके बावजूद उन्हें selectively targeted किया जा रहा है।”
अंबानी ने SBI के आरोपों को categorically denied किया और कहा कि वह इस मामले में legal fight करेंगे।
Reliance Communications की मौजूदा स्थिति
RCOM फिलहाल Corporate Insolvency Resolution Process (CIRP) के तहत Insolvency and Bankruptcy Code, 2016 (IBC) के अनुसार चल रही है। इस प्रक्रिया की निगरानी Committee of Creditors (CoC) कर रही है, जिसका नेतृत्व SBI कर रहा है। मार्च 2020 में Resolution Plan NCLT मुंबई में फाइल किया गया, लेकिन अभी तक अंतिम मंजूरी नहीं मिल सकी। इसके अलावा, SBI ने Anil Ambani के खिलाफ Personal Insolvency Resolution Process भी शुरू किया है।
Fraud Cases की लंबी लिस्ट
यह पहली बार नहीं है जब अंबानी और उनकी कंपनियां इस तरह के आरोपों में घिरी हों। नवंबर 2020 में भी SBI ने RCOM और Anil Ambani को Fraud Account घोषित किया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश (मार्च 2023) के बाद SBI को प्रक्रिया दोबारा करनी पड़ी और जुलाई 2024 में अकाउंट को फिर Fraud घोषित किया गया। जून 2025 में SBI ने यह जानकारी RBI को सौंपी और CBI में शिकायत दर्ज की।
17,000 Crore तक का Scam?
सूत्रों के अनुसार, Anil Ambani की विभिन्न कंपनियों से जुड़े Bank Fraud Cases की कुल राशि ₹17,000 Crore से अधिक हो सकती है। इस मामले में CBI और Enforcement Directorate (ED), दोनों एजेंसियां जांच कर रही हैं।