नई दिल्ली. संसद के Monsoon Session में एक बार फिर जबरदस्त राजनीतिक टकराव देखने को मिला, जब Union Minister Kiren Rijiju ने विपक्ष पर Operation Sindoor पर बहस से पीछे हटने और pre-conditions रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष पहले सहमत था कि Pahalgam Terror Attack के जवाब में सरकार के द्वारा चलाए गए इस decisive ऑपरेशन पर लोकसभा में चर्चा होगी, लेकिन बहस से ठीक पहले विपक्ष ने यह शर्त रख दी कि चर्चा के बाद Bihar Voter List SIR (Special Intensive Revision) पर भी बहस होनी चाहिए।
“Parliamentary Process से भाग रहा विपक्ष” – Rijiju
Parliamentary Affairs Minister ने कहा कि Parliament Rules के अनुसार सदन चलता है और विपक्ष अब अपनी पूर्व सहमति से पीछे हट रहा है। उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि विपक्ष “सभी से विश्वासघात” कर रहा है और जानबूझकर Operation Sindoor पर बहस को टालने के रास्ते खोज रहा है।
Lok Sabha में Monday को होनी थी विशेष चर्चा
Pahalgam आतंकी हमले के जवाब में भारत के successful and strategic response को लेकर 16 घंटे की विशेष बहस होनी थी। इस बहस में रक्षा मंत्री Rajnath Singh, गृह मंत्री Amit Shah और विदेश मंत्री S. Jaishankar सहित कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना थी। यह चर्चा तीन दिन तक चल सकती थी और इसमें प्रधानमंत्री Narendra Modi के हस्तक्षेप की भी उम्मीद थी।
Opposition का हमला: Trump की ‘mediation claim’ पर घेराव की तैयारी
Opposition इस बहस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के पुराने बयान को लेकर सरकार को घेरने की योजना में था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच nuclear conflict को mediation के ज़रिये रोका था।
हंगामे के चलते Lok Sabha स्थगित
सोमवार सुबह जैसे ही Lok Sabha की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसद अपनी सीटों से खड़े होकर नारेबाज़ी करने लगे और ‘SIR वापस लो’ के नारे लगाते हुए तख्तियां लहराने लगे। Speaker Om Birla ने शुरुआत में हंगामे को अनदेखा कर Tourism Minister Gajendra Singh Shekhawat को जवाब देने की अनुमति दी, लेकिन बाद में कार्यवाही को दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
Rajya Sabha में मंगलवार को होगी Operation Sindoor पर बहस
Rajya Sabha में मंगलवार को Operation Sindoor पर विस्तृत बहस होगी। इस दौरान multi-party delegations के वे सांसद भी हिस्सा लेंगे जो आतंकवाद के खिलाफ भारत के ‘zero tolerance’ approach को दुनिया के 33 देशों तक लेकर गए थे।
विपक्ष का गतिरोध, संसद की कार्यवाही लगातार बाधित
21 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में अब तक कोई भी दिन शांतिपूर्ण नहीं रहा है। विपक्ष Election Commission द्वारा बिहार में चलाए जा रहे SIR अभियान को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है, जिससे सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी है।