नाहन (सिरमौर). स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पर्यावरण सोसाइटी नाहन ने एक अच्छी पहल की है. सोसाइटी ने अब स्कूली बच्चो को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने का संकल्प लिया है.
पर्यावरण सोसाइटी ने स्कूली बच्चों के जरिए समाज को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने का फैसला लिया है सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजित कर करीब 13 स्कूलों के बच्चों को कूड़ेदान, झाड़ू और सफाई की अन्य सामग्री वितरित की जिसे इन सभी स्कूलों के बच्चे अपने स्कूलों में इस्तेमाल करेंगे. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सफाई के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई साथ ही आह्वान किया गया कि आम लोगों को सफाई के बारे में जागरूक करें.
वही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पर्यावरण सोसाइटी के इस कार्य की तारीफ कर रहे है इनका कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में यह कदम कारगर साबित होगा. वही अन्य सामाजिक संगठन भी इस कार्य को सराहा रहे है.
उधर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर स्कूली बच्चे भी उत्साहित नजर आए बच्चों ने बताया कि उन्हें स्वच्छता के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला और वह सफाई को अपने दैनिक जीवन में अपनाएंगे. पिछले करीब 15 सालो से पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रही पर्यावरण सोसाइटी नाहन की यह नई पहल काबिले तारीफ़ है जिसकी सराहना होनी चाहिए देखना होगा की भविष्य में इस पहल के क्या परिणाम सामने आते है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण है.