धर्मशाला (कांगड़ा). खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने युवाओं से अपनी वास्तविक क्षमता पहचानने और नए भारत के निर्माण के लिए समर्पण से कार्य में जुटने का आह्वान किया. किशन कपूर रविवार को कांगड़ा में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय रोवर एवं रेंजर मूट 2017-18 के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के बालक-बालिका देश का उज्ज्वल कल हैं और एक आदर्श समाज, उन्नत प्रदेश एवं सशक्त व समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है. हिमाचल सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिए प्रतिबद्ध है. युवा प्रतिभाओं को उपयुक्त मंच एवं पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दे रही है.

उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त शासन के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्वच्छ एवं अनुकरणीय शासन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री के समर्थ नेतृत्व में विश्वभर में भारत का रूतबा बढ़ा है. स्काउट्स एवं गाइडस सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में जिस समपर्ण से कार्य करते हैं. वह सभी के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने स्काउट्स एवं गाइड्स की विपरीत परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदा के दौरान दी जाने वाली सेवाओं की सराहना की. कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र कश्यप ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया.