नई दिल्ली. गुजरात में स्वाइन फ़्लू ने विकराल रूप धारण कर लिया है. सिर्फ़ गुजरात की बात करें तो जनवरी से लेकर अब तक 208 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस एन1 एच1 वायरस की चपेट में आकर 994 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के द्वारा दी गई.
विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि 1 जनवरी से 15 अगस्त तक 1883 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं अगर बात करे अहमदाबाद की तो सिर्फ़ यहाँ 55 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा लोग स्वाइन फ़्लू से प्रभावित हैं.
उत्तर प्रदेश भी है चपेट में
वहीं स्वाइन फ़्लू की चपेट में उत्तर प्रदेश भी है. यहाँ भी स्वाइन फ़्लू तेज़ी से पांव पसार रहा है. प्रदेश में 13 अगस्त तक इस वायरस से 700 लोग संक्रमित पाए गए. जिसमे 21 लोगों की मौत हो चुकी है.
सिर्फ़ मेरठ की बात करे तो स्वाइन फ़्लू की वजह से वहां 8 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमे 14 अगस्त को ही 3 लोग स्वाइन फ़्लू का शिकार बने.
दिल्ली में भी दहशत
दिल्ली में भी स्वाइन फ़्लू से 19 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. जबकि 1300 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं. गुरुवार को ही दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में एक मरीज़ की मृत्यु हो गई. वहीं डॉक्टर का कहना है कि दिल्ली में स्वाइन फ़्लू के मामले न सिर्फ़ तेज़ी से आ रहे हैं बल्कि इसमें मौतें भी हो रही हैं. वहीं दिल्ली में मरे ज़्यादातर लोग बाहर के ही हैं.
वहीं कुल मिलाकर देश में स्वाइन फ़्लू से अबतक 600 मौतें हो चुकी हैं. प्रतिदिन तकरीबन 1500 मामले सामने आ रहे हैं.
