नई दिल्ली. गोरखपुर में हुए हादसे के तीन दिनों के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बयान आया है कि यह कोई पहला हादसा नहीं है.ऐसे हादसे पूर्व में भी होते आये है. कांग्रेस के कार्यकाल में भी ऐसे हादसे होते आये है.
जन्माष्टमी मनाये जाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि देखिए बच्चे मरे हैं इसका हमें दुख है लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी अपनी जगह है और 15 अगस्त भी मनाया जाएगा. उन्होने कहा कि जन्माष्टमी जैसे देश के बाकी हिस्सों में मनाई जाएगी वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी मनाई जाएगी. यह कोई सरकारी उत्सव नहीं है.
कर्नाटक दौरे पर आये अमित शाह ने कहा कि घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ ने मामले की जांच के आदेश तय समय में दे दिया है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा घटना के बाद ट्वीट नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि ट्विटर ही केवल एक माध्यम नहीं है. उन्होने दुख व्यक्त किया है.
मालूम हो कि 11 अगस्त को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन सप्लाई रुकने से 30 बच्चों की मौत हो गई थी. अब तक मरने वालों की संख्या 70 पहुंच चुकी है.
पढ़ें- गोरखपुर हादसे से आहत वरुण गाँधी अपने क्षेत्र में बनवायेंगे बाल चिकित्सा केंद्र