जयपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कुचामन पहुंचे हैं. उन्होंने नावां से भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित किया. जनसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों की भारी भीड़ जुटी. जिसमें अमित शाह ने कांग्रेस और गहलोत सरकार पर तीखा हमला करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
अमित शाह ने कहा कि गहलोत सरकार में अवैध खनन इतना बढ़ गया कि एक संत को भूमि की रक्षा के लिए अपनी जान तक देनी पड़ी, उसके बाद भी गहलोत साहब की नींद तक नहीं खुली.
पांच साल में गहलोत ने वीर भूमि को तबाह किया
अमित शाह ने आगे कहा कि पांच साल में गहलोत सरकार ने वीर भूमि को तबाह किया. सबसे भ्रष्ट सरकार है राजस्थान सरकार. लाल रंग देखकर गहलोत भड़क जाते है. लाल डायरी की तरह कोई भी लाल रंग देखकर गहलोत डर जाते हैं
अमित शाह ने कहा कि सचिवालय में करोड़ों रुपए और सोना मिला, यह शर्मनाक घटना है. काली सिंध बांध के नाम पर घोटाला है. वृद्धावस्था पेंशन ई-घोटाला है. जहां हाथ डालते है, वहीं घोटाला. मोदी जी ने हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना बनाई. लेकिन राजस्थान में जल जीवन मिशन में बीस हजार करोड़ रुपए का घोटाला कर दिया.
कानून व्यवस्था हो, पानी, बिजली, चिकित्सा शिक्षा सब भाजपा सरकार ही दे सकती है. राजस्थान में पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाया. बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ किया. हर भर्ती का पेपर लीक हुआ. बेरोजगार बुरी तरह हताश हुए. एक पेपर के लिए युवा ढाई तीन साल तक मेहनत करता है, लेकिन गहलोत सरकार ने पेपर लीक कर युवाओं के साथ अन्याय किया.
गहलोत सरकार का काम तुष्टिकरण
अंत में अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार बनाइए. हम ऐसी व्यवस्था करेंगे, जिससे पेपर लीक ना हो. तुष्टिकरण ही गहलोत सरकार का काम है. पूरे प्रदेश में करौली, जोधपुर, मेवात, उदयपुर, जयपुर सहित अनेक जगहों पर हिंसा हुई.
उदयपुर में कन्हैयालाल का सिर काटकर हत्या हुई. गहलोत ने महावीर जयंती, रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया. जबकि कोटा में पीएफआई वाले धड़ल्ले से रैली निकाल रहे हैं.