हमीरपुर. हमीरपुर में मनचलों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि पुलिस हो या होमगार्ड किसी भी जवान से मारपीट करने से गुरेज नहीं करते है. ऐसा ही मामला हमीरपुर में रात के समय सामने आया. जब मनचले ने निजी गर्ल्स हास्टल के बाहर लड़कियों को छेड़ रहे थे, जब होमगार्ड लड़की का बचाव करने गये तो मनचलों ने होमगार्ड पिटाई करके उसकी की आंख फोड़ दी.
गंभीर चोट आई
जानकारी के अनुसार रात के समय गश्त पर निकली पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पर कुछ गुंडों ने हमला बोल दिया. इस हमले में होमगार्ड कर्मचारी की आंख में गंभीर चोट आई है. घायल होमगार्ड कर्मचारी को उपचार के लिए तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने होमगार्ड कर्मचारी को लगातार आब्जर्वेशन में रहने की सलाह दी है. होमगार्ड कर्मचारी का कहना है कि जिस आंख पर चोट लगी है उससे दिखाई नहीं दे रहा. पीड़ित होमगार्ड कर्मचारी की पहचान राज कुमार के रूप में हुई है.
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना हमीरपुर से एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. रात के समय छह युवक हमीरपुर में एक गर्ल्स हास्टल के बाहर हुड़दंग मचा रहे थे. पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पार्टी को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवकों से पूछताछ शुरू की.
जिससे होमगार्ड कर्मचारी राज कुमार गंभीर घायल हो गया. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की धरपकड़ को टीमें रवाना कर दी हैं. एक साल पहले भी होमगार्ड कर्मचारी पर हमला हुआ था जो अभी तक कोमा में है.
डीएसपी रेणू शर्मा ने कहा कि पुलिस ने छह आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शीघ्र ही सभी आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
पहला मामला नहीं
गौरतलब है कि जिला हमीरपुर में होमगार्ड कर्मचारियों पर हमले का मामले बढ़ते जा रहे हैं. 24 मार्च 2016 को भी ड्यूटी से घर लौट रहे होमगार्ड कर्मचारी पराग राज पर कुछ लोगों ने बोहणी के समीप लंघवाण में हमला कर दिया था. हमले में घायल होमगार्ड कर्मचारी का पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है. लेकिन डेढ़ साल बाद भी पीड़ित कर्मचारी कोमा में है और बयान देने की हालत में नहीं.