हमीरपुर(भोरंज, बधाणी पंचायत). ग्राम पंचायत बधाणी के गांव दलालड़ के ग्रामीणों को 4.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन की सौगात मिली है. इसका उद्घाटन ग्राम पंचायत उपप्रधान विनोद कुमार ने किया. मौके पर दलालड़ के जिला परिषद सदस्य संगीता कुमारी, पंचायत प्रधान कंचना देवी, वार्ड सदस्य कृष्णी देवी, पवन कुमार, रत्न चंद, कांता देवी व आंगनबाड़ी वर्कर आशा देवी मौजूद रहे.
दलालड़ गांव को मिला आंगनबाड़ी केन्द्र
Leave a comment