हमीरपुर(सुजानपुर). विद्युत बोर्ड ने सुजानपुर बाजार में डेढ़ दर्जन दुकानदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए हैं. बोर्ड ने कामर्शियल उपभोक्ताओं से करीब 50 हजार रुपए इकट्ठा किए हैं. बार-बार नोटिस के उपरांत भी दुकानदार विद्युत बिल जमा करवाने में आनाकानी कर रहे थे. इसके चलते यह कार्रवाई की गई है.
बोर्ड की कार्रवाई आने वाले दिनों में घरेलू उपभोक्ताओं के ऊपर भी हो सकती है. बुधवार को सुजानपुर बाजार में अचानक पहुंची विभाग की टीम ने धड़ाधड़ करके विद्युत कनेक्शन काटना शुरू कर दिए. विभाग की इस तरह की यह पहली कार्रवाई थी.
विद्युत विभाग बीते कई दिनों से विद्युत उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने संबंधी सूचनाएं जारी कर रहा था, लेकिन उपभोक्ता फिर भी पैसा जमा करवाने में रुचि नहीं दिखा रहे थे. विभाग की टीम ने डिफाल्टर दुकानदारों की लिस्ट बनाई और उसके तहत प्रत्येक दुकान में जाकर कार्रवाई की गई.
विभाग के सहायक अभियंता हेमराज ठाकुर ने बताया कि सुजानपुर बाजार के करीब डेढ़ दर्ज डिफाल्टर दुकानदारों से 50 हजार रुपए वसूला गया है. यह कार्रवाई अभी तक सिर्फ कामर्शियल उपभोक्ताओं पर ही की गई है.