नई दिल्ली. गोवा में वास्को शहर और पणजी को जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक टैंकर पलट जाने से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. जिसके बाद लोगों का दम घुटने लगा और सांस लेने में दिक्कत आई. इसकी वजह से दो महिलाओं की तबियत बिगड़ गई जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पास के गांव को खाली करा दिया गया है. खबरों के मुताबिक मदद के लिए नौसेना को बुलाया गया है.
यह हादसा पणजी राजमार्ग पर सुबह तकरीबन 2.45 बजे हुआ. जिस रोड पर टैंकर पलटा वहां एक रिहायशी इलाका है. हादसे के बाद लोगों को घरों से सुरक्षित निकाल लिया गया है. डिप्टी कलेक्टर महादेव अरोंदेकर ने कहा कि पुलिस, दमकल और इमरजेंसी सेवा मौके पर पहुंच गई हैं.