मंडी(धर्मपुर). एक ओर चुनावों के बाद प्रत्याशी नफा नुकसान के नाप तोल में लगे हुए हैं. दूसरी ओर धर्मपुर के वर्तमान विधायक ठाकुर महेंद्र सिंह चुनावी आकलन के बाद दिल्ली दरबार में केंद्रीय मंत्रीयों के साथ मिलकर धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने में जुटे है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार और अन्य मंत्रीयों के साथ मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में गहनता से विचार विमर्श किया और उन्हें पुरा करने की मांग उठाई है.
उन्होंने कहा कि धर्मपुर में सबसे ज्यादा पानी की समस्या है और किसानों के खेतों तक पानी की कोई भी सुविधा नहीं है और उनका लक्ष्य है कि हर घर तक पीने का पानी मिले और किसानों के खेतों तक पानी मिले इसके लिए वह प्रयासरत है..
उन्होंने धर्मपुर की पेयजल और सिंचाईं योजनाओं के लिए 583 करोड़ रुपये की स्कीमें स्वीकृत की थी जिसमें पेयजल स्कीम, सिचाईं योजना तथा उठाऊ सिंचाई योजना सहित अन्य योजनाएं है. उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता में आयेगी इन स्कीमों को प्राथमिकता के आधार पर शुरू कर दिया जायेगा.
