शिमला(रामपुर बुशहर). जिला शिमला के विकास खंड रामपुर की देवठी, कूहल और मुनिश पंचायतें पिछले कई दिनों से लो वोल्टेज की समस्या ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है. एक तो लो वोल्टेज से परेशान है और साथ ही बिजली के बार बार कट लगने से कई प्रकार की दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.
विद्युत बोर्ड से गुहार लगाई
वहीं ग्रामीणों ने विद्युत बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि लाइन की मरम्मत का कार्य जब दिन में हो रहा है तो रात के समय बिजली की आपूर्ति बहाल रखने में अनियमितताएं क्यों बरती जा रही है. कमल ङ्क्षसह चाई, मोहन नेगी, कुलदीप कायथ, सुनील, चतर सिंह, यशपाल, किशोरी लाल, भजन दास, सोनू कायथ और रवि आदि का कहना है कि विद्युत बोर्ड ने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित होने की पूर्व सूचना दे दी थी, लेकिन जब दिन में लाइन की मरम्मत का काम किया जा रहा है तो रात को ग्रामीणों को विद्युत समस्या से दो चार क्यों होना पड़ रहा है. उन्होंने विद्युत बोर्ड से गुहार लगाई कि इस सर्दी के मौसम में उन्हें इस समस्या से जल्द निजात दिलाई जाए.
उधर विद्युत बोर्ड रामपुर के अधिशासी अभियंता वरूण शर्मा ने बताया कि लाइनों की मरम्मत के चलते बिजली आपूर्ति का बहाल करने में दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने ग्रामीणों से इस कार्य को जल्द पूरा करने के लिए सहयोग करने की अपील की है, ताकि काम का समय रहते पूरा किया जा सके.
