नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूरे देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह त्योहार “संस्कृति, प्रकृति और समाज की गहरी एकता” को दर्शाता है। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने बताया कि छठ पर्व समाज के हर वर्ग को जोड़ता है और इसे भारत की सामाजिक एकता का एक सुंदर उदाहरण बताया।
पीएम मोदी ने दी सेना को सराहना
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता की सराहना की और कहा कि देशवासियों के मन में इससे गर्व का भाव पैदा हुआ। उन्होंने नक्सल विरोधी अभियानों में सरकार की सफलता की भी तारीफ की और कहा,
“उन क्षेत्रों में भी आनंद के दीप जलाए गए जहाँ कभी माओवादियों का अंधकार था।”
‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल की चर्चा
पीएम मोदी ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल का भी जिक्र किया और लोगों से अपने निवास स्थान पर पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा,
“दोस्तों, यही वृक्षों और पौधों की खासियत है। चाहे स्थान कोई भी हो, ये हर जीव के कल्याण के लिए उपयोगी हैं। यही कारण है कि हमारे ग्रंथों में भी इसे कहा गया है।”
सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया
प्रधानमंत्री ने 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल “आधुनिक समय के महान राष्ट्र पुरुषों में से एक” थे। पीएम ने बताया कि सरदार पटेल ने स्वच्छता और सुशासन को प्राथमिकता दी और भारत को एकजुट करने में असाधारण प्रयास किए।
पीएम मोदी ने कहा,
“मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि 31 अक्टूबर को पूरे देश में आयोजित रन फॉर यूनिटी में हिस्सा लें, अकेले नहीं बल्कि दूसरों के साथ भी भाग लें।”
‘वन्दे मातरम्’ को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम्’ को याद करते हुए कहा कि यह गीत देशवासियों के दिलों में भावनाओं की लहर पैदा करता है। उन्होंने कहा कि भारत 7 नवंबर को ‘वन्दे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ मना रहा होगा। पीएम मोदी ने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की रचना की प्रशंसा करते हुए कहा,
“वेदों ने भारतीय सभ्यता की नींव रखी और कहा कि पृथ्वी माता है और हम उसके बच्चे हैं। बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने ‘वन्दे मातरम्’ लिखकर इस संबंध को भावों के ब्रह्मांड में मंत्र की तरह स्थापित किया।”
बिरसा मुंडा को किया सम्मान
प्रधानमंत्री ने सामाजिक कार्यकर्ता बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाएगा। उन्होंने देशवासियों से उनसे जुड़ी जानकारी पढ़ने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा, “मैं श्रद्धा पूर्वक बिरसा मुंडा को नमन करता हूँ। देश की स्वतंत्रता और आदिवासी समुदाय के अधिकारों के लिए उनके किए गए कार्य अद्वितीय हैं।”
