बारां. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) की जिला बैठक जिला महामन्त्री मोहम्मद सादिक की अध्यक्षता में अटरू रोड पम्प हाउस बारां में सम्पन्न हुई. जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक के बाद जनता जल योजना में कार्यरत पम्प चालकों के बढ़े मानदेय के एरियर भुगतान को लेकर जिला कलक्टर के नाम मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् बारां को ज्ञापन प्रस्तुत किया.
शर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों के अधीन शिक्षक एवं प्रबोधकों को पिछले 4 माह से भुगतान नहीं होने को लेकर एवं विद्यालय मर्ज होने से अधिशेष कार्मिकों एवं स्टाफिंग पैटर्न-2016 की काउंसलिंग में प्रबोधकों एवं शिक्षाकर्मियों को नियम विरूद्ध गृह ग्राम पंचायत से दूर अन्य ग्राम पंचायत वं ब्लॉकों में लगा दिया गया था.
इस संबंध में ऐसे कार्मिकों को उनके गृह ग्राम पंचायत एवं गृह ब्लॉक में लगाये जाने के लिए शिक्षा निदेशक महोदय (शाला दर्पण) बीकानेर को प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करने को लेकर प्रारम्भिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया.
बैठक में समस्त ब्लॉकों से प्रकाश मेहता, भीम सेन, परमानन्द, राजेश विश्वास, राजेन्द्र कुमार, विक्रम, प्रेमचन्द आदि दर्जनों कार्मिकों ने भाग लिया.