नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राज्य में आयोजित रैलियों के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब बिहार में “कट्टा और लालटेन” का दौर खत्म हो चुका है अब यहां “मिसाइल और तोपें” बनेंगी।
“अब कट्टा नहीं, मिसाइल बनेगी” – बिहार में खुलेगा Defence Corridor
बिहार के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं RJD के लोगों से कहना चाहता हूं अब बिहार में ‘कट्टा नहीं, तोप बनेगी… मिसाइल बनेगी’। अब लालटेन और कट्टा युग बीत चुका है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि केंद्र सरकार बिहार में एक डिफेंस कॉरिडोर (Defence Corridor) स्थापित करने जा रही है, जिससे राज्य में रोजगार और उद्योग दोनों को नया आयाम मिलेगा।
‘कट्टा और लालटेन’ युग हुआ खत्म: NDA का घोषणापत्र ‘अटल प्रतिज्ञा’
राजनाथ सिंह ने NDA के चुनावी घोषणापत्र को “अटल प्रतिज्ञा” या “भीष्म प्रतिज्ञा” बताते हुए कहा कि NDA झूठे वादे नहीं करता हम ये नहीं कह रहे कि हर घर को सरकारी नौकरी देंगे, क्योंकि यह आर्थिक रूप से संभव नहीं। हमने रोजगार के अवसर बढ़ाने की प्रतिज्ञा की है — इसके लिए हम MSME कॉरिडोर और डिफेंस कॉरिडोर बनाएंगे।
कांग्रेस पर हमला – धर्म और जाति के नाम पर वोट बैंक की राजनीति
बिहार के करकट विधानसभा क्षेत्र में दूसरी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण (appeasement politics) का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने कहा कि ‘कांग्रेस मतलब मुस्लिम और मुस्लिम मतलब कांग्रेस’। ये दिखाता है कि वोट के लिए कांग्रेस कितनी नीचे गिर सकती है।
उन्होंने कहा कि BJP ने कभी धर्म या जाति की राजनीति नहीं की, बल्कि “न्याय और मानवता की राजनीति” की है।
राहुल गांधी पर वार – “सफलता के लिए झूठ क्यों?”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि जहां भी राहुल गांधी जाते हैं, कहते हैं कि चुनाव आयोग ने बिहार के वोट चुरा लिए। क्या राजनीतिक सफलता पाने के लिए झूठ बोलना जरूरी है? अगर कोई सच्ची राजनीति करना चाहता है, तो उसे राष्ट्र निर्माण की राजनीति करनी होगी। उन्होंने कहा कि NDA जो वादा करता है, उसे निभाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी ऐसा वादा नहीं करते जिसे पूरा करना मुश्किल हो। इसी से जनता का भरोसा हमारे प्रति बना हुआ है।
“सरकार बनाना नहीं, समाज बनाना है हमारा मकसद”
रक्षा मंत्री ने कहा कि NDA की राजनीति सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं, बल्कि समाज निर्माण के लिए है। RJD और कांग्रेस जैसी पार्टियां वोट पाने के लिए झूठ बोलती हैं और वोट खरीदने तक चली जाती हैं। लेकिन NDA सरकार और जनता के बीच विश्वास की दीवार कभी नहीं टूटने देगी।”
