नई दिल्ली. Operation Sindoor की सफलता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने रविवार को अहमदाबाद में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब देश की सुरक्षा के इतिहास की बात होगी, तो ऑपरेशन सिंदूर को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। अहमदाबाद के नारनपुरा क्षेत्र में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने साफ कहा कि पाकिस्तान को उसकी Chinese Air Defence Technology भी नहीं बचा सकी और भारत की BrahMos Missiles ने दुश्मन के एयरबेस तबाह कर दिए।
BrahMos Missile ने किया Surgical Strike जैसा अटैक
शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति, भारतीय सेना की वीरता और खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी ने पाकिस्तान के भीतर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि Pakistan की तरफ से यह दावा किया जाता था कि उनके यहां आतंकवाद नहीं है, लेकिन Operation Sindoor ने सारी हकीकत दुनिया के सामने रख दी।
Pak Army और Terrorists की सांठगांठ उजागर
अमित शाह ने बताया कि जब भारतीय हमले में मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी नमाज अदा करने पहुंचे, तो पूरी दुनिया ने देख लिया कि पाकिस्तान, उसकी सेना और आतंकवाद के बीच कैसे मजबूत गठजोड़ है। उन्होंने कहा, “अब किसी को सबूत देने की जरूरत नहीं, पाकिस्तान खुद बेनकाब हो चुका है।”
Chinese Tech फेल, BrahMos का जलवा
शाह ने खासतौर पर BrahMos Missiles का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया के युवा अब गूगल पर ‘BrahMos’ सर्च कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने चीन से जो एयर डिफेंस सिस्टम लिया था, वह भारतीय मिसाइलों के सामने बेअसर साबित हुआ। शाह बोले, “BrahMos Missiles ने पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाकर साफ संदेश दे दिया कि भारत अब सहने वाला नहीं।”
Amit Shah ने अहमदाबाद में कई प्रोजेक्ट्स का किया लोकार्पण
इस मौके पर अमित शाह ने अहमदाबाद नगर निगम द्वारा शुरू किए गए 1,550 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इनमें नारनपुरा के पल्लव चौक पर एक ओवरब्रिज भी शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने मेहसाणा जिले में एक नर्सिंग कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन किया और साणंद में आयोजित तिरंगा यात्रा में भी भाग लिया।