नई दिल्ली. Parliament Monsoon Session : संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही आज यानी गुरुवार को एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई। Bihar Voter List Revision (Special Intensive Revision) के मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाज़ी की, जिसके चलते Lok Sabha और Rajya Sabha दोनों को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा।
विपक्ष ने उठाया बिहार SIR का मुद्दा
जैसे ही गुरुवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू हुई, INDIA Bloc के सांसदों ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर दिए। विपक्षी सांसदों ने इसे “चुनाव से पहले धांधली की कोशिश” करार दिया। सांसदों ने सदन के भीतर पोस्टर और तख्तियां लहराईं कुछ सदस्य Well of the House तक पहुंच गए Voter List Manipulation in Bihar” जैसे नारे गूंजे
बाहर भी किया गया विरोध प्रदर्शन
सिर्फ सदन के भीतर ही नहीं, संसद परिसर के बाहर भी INDIA गठबंधन के सांसदों ने चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि बिहार में होने वाला मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण सत्ताधारी दल के इशारे पर किया जा रहा है, जो Bihar Assembly Election 2025 को प्रभावित कर सकता है।
चौथा दिन, चौथी बार बाधित हुआ Question Hour
संसद सत्र की शुरुआत से अब तक विपक्ष और सरकार के बीच टकराव लगातार बढ़ रहा है। यह लगातार चौथा दिन है जब Question Hour बाधित हुआ है। विपक्ष ने बार-बार Debate on Bihar Voter List SIR की मांग की दोनों सदनों की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी – पहले 12 बजे तक, फिर 2 बजे तक और अंततः पूरे दिन के लिए
क्यों हो रहा है विवाद Bihar Voter List Revision पर?
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में Special Voter List Review की प्रक्रिया शुरू की गई है। विपक्ष का आरोप है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी नहीं है और इसका उद्देश्य मतदाताओं की सूची से वंचित तबकों को हटाना हो सकता है।
क्या कहती है सरकार?
अब तक सरकार की ओर से इस मुद्दे पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, Election Commission की प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष बताया जा रहा है। वहीं, विपक्ष इस मुद्दे को संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह उठाने की रणनीति पर कायम है।
क्या आगे और गरमाएगा Monsoon Session?
Parliament Monsoon Session 2025 पहले से ही Pahalgam Terror Attack, Operation Sindoor, और अब Bihar Voter List Row जैसे मुद्दों से घिरा हुआ है। अगर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध नहीं टूटा, तो आने वाले दिन संसद के लिए और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।