मंडी(सरकाघाट). उपमंडल मुख्यालय सरकाघाट में धर्मपुर रोड पर वन विभाग कार्यलय के नजदीक फरवरी 2007 में 50 लाख की लागत से बनने वाले रैन बसेरे का शिलान्यास कराधान मंत्री रंगीला राम राव ने किया था. लेकिन 12 साल बीत जाने पर भी रैन बसेरे का काम पूरा नहीं हो पाया है.
रंगीला राव ने कहा था कि इस रैन बसेरा भवन में दो हॉल, तीन शौचालय जबकि दूसरी मंजिल में तीन कमरे जिनमें बाथरूम व अन्य सुविधाएं भी होगी. यह रैन बसेरा 2012 तक पूरा कर लोगों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा. इधर प्रदेश में सरकार बदली और रैन बसेरे का काम ठंडे बस्ते में पड़ गया.
भवन का कार्य अधूरा
इस भवन में गरीब ,मजदूर व असहाय लोगों के रात को ठहरने का प्रावधान किया जाना था. जो सरकाघाट में अच्छी पहल थी. जिसे स्थानिय लोगों ने भी काफी सराहा था. भवन का कार्य भी हुआ लेकिन आधा अधूरा है. इतने साल बीत जाने पर लोगों को दिखाये हुए सपने अभी भी पूरा होने के नाम नहीं ले रहे है. जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और पांच साल बीत गये लेकिन कार्य को शुरू नहीं किया जा सका. अब रैन बसेरा आधे अधूरे बने भवन पर जहां नगर पंचायत ने कबाड़ रखने के लिए कब्जा किया है. वही रात के समय यह शराबियों का अड्डा बना हुआ है. दिन को जुआरियों के मज़े लगे रहते है क्योंकि कोई पूछने वाला भी नहीं है. भवन के धरातल पर पानी बह रहा है.
स्थनीय जनता सरकार से खफा
भवन बनने से पहले ही जर्जर होता जा रहा है. जिससे स्थानिय जनता प्रदेश सरकार से खफा है. नगर विकास समिति के अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता, राम प्रकाश, सिता राम ,महेश और बलवीर सिंह वर्मा आदि ने सरकार की बेरूखी व प्रशासन की अनदेखी की निदां की है. सरकार से मांग की है कि रैन बसेरा भवन को पूरा करवाया जाये. इस बारे जब नगर पँचायत के अध्यक्ष संदीप कौशल से बात की गई तो बताया कि शीघ्रता से इस भवन निर्माण कार्य को पूरा कर दिया जायेगा.
