नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवा रायपुर में बने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में संविधान निर्माण के दौरान छत्तीसगढ़ के कई नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दिन छत्तीसगढ़ के विकास यात्रा में एक “स्वर्णिम युग” की शुरुआत का प्रतीक है।
‘छत्तीसगढ़ से मेरा विशेष जुड़ाव रहा है’
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान छत्तीसगढ़ से अपने “विशेष संबंध” का जिक्र करते हुए कहा कि यह राज्य और यहां के लोग उनके जीवन को दिशा देने में एक वरदान साबित हुए हैं। उन्होंने कहा,
“छत्तीसगढ़ की परिकल्पना, उसके निर्माण का संकल्प और उस संकल्प की पूर्ति – मैं इन सभी क्षणों का साक्षी रहा हूं। भारत ‘लोकतंत्र की जननी’ है और वर्ष 2025 हमारे देश के लिए ‘अमृत वर्ष’ का प्रतीक बनेगा।”
अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
इस अवसर पर पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि अटल जी का दूरदर्शी नेतृत्व ही था जिसके कारण वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ। मोदी ने नवा रायपुर में अटल जी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ जिस ऊंचाई पर है, वह अटल जी के सपनों को साकार कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब अटल जी ने वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य बनाया था, तब वह केवल प्रशासनिक निर्णय नहीं था। वह इस राज्य की आत्मा को पहचानने और विकास के नए द्वार खोलने का निर्णय था। आज जब अटल जी की प्रतिमा के साथ यह भव्य विधानसभा भवन भी समर्पित हो रहा है, तो मेरा मन कहता है— अटल जी, आपका सपना साकार हो रहा है।
नवा रायपुर में भव्य विधानसभा भवन का लोकार्पण
शनिवार को पीएम मोदी ने नवा रायपुर अटल नगर में स्थित नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, और विपक्ष के नेता चरणदास महंत भी उपस्थित रहे।
324 करोड़ की लागत से बना 51 एकड़ में फैला परिसर
सरकारी बयान के अनुसार, यह नया विधानसभा परिसर 51 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और 324 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ है। इसे केवल एक इमारत नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और प्रगतिशील सोच का प्रतीक बताया गया है।
