नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री अटल जी की स्मृतियों से जुड़े एक महत्वपूर्ण स्थल का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
दोपहर 2:30 बजे होगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी आज करीब 2:30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। यहां वे राष्ट्र प्रेरणा स्थल (Rashtra Prerna Sthal) का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद आयोजित कार्यक्रम में वे जनता को संबोधित करेंगे।
अटल जी की विरासत को समर्पित राष्ट्र प्रेरणा स्थल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के तहत विकसित किया गया राष्ट्र प्रेरणा स्थल स्वतंत्र भारत के महान नेताओं की विरासत को सम्मान देने की दिशा में एक अहम पहल है। यह स्थल अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारधारा और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को समर्पित होगा।
लोकतंत्र और विकास यात्रा पर अटल जी की अमिट छाप
अटल बिहारी वाजपेयी भारत के उन चुनिंदा राजनेताओं में रहे, जिन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों, राजनीतिक शुचिता और विकासोन्मुखी सोच को नई दिशा दी। प्रधानमंत्री के इस दौरे को अटल जी की उसी विरासत को आगे बढ़ाने के संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।
जनसभा के जरिए देंगे प्रेरणा का संदेश
पीएम मोदी जनसभा के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, सुशासन के उनके मॉडल और राष्ट्रवाद की भावना को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संदेश देंगे। कार्यक्रम को लेकर लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
