नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रसिद्ध ऐड गुरु पीयूष पांडे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि, “पीयूष पांडे जी का विज्ञापन जगत में योगदान ऐतिहासिक रहा है। उनकी रचनात्मकता और सोच हमेशा याद की जाएगी। उनके साथ हुई मुलाकातें और बातचीत हमेशा याद रहेंगी।”
पीयूष पांडे का निधन
पद्मश्री और LIA Legend Award से सम्मानित पीयूष पांडे का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वे 70 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी बहन और प्रसिद्ध गायिका ईला अरुण ने उनके निधन की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया जाएगा।
पीयूष पांडे को भारतीय विज्ञापन जगत का ‘पायनियर’ माना जाता है। उन्होंने कई यादगार कैंपेन तैयार किए, जिनमें 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का मशहूर नारा “अबकी बार मोदी सरकार” शामिल है।
देशभर से उमड़ा श्रद्धांजलि संदेशों का सैलाब
पीयूष पांडे के निधन पर देशभर से श्रद्धांजलि संदेश आ रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्होंने विज्ञापन की भाषा को आम बोलचाल और हास्य के जरिए नया रूप दिया। उन्होंने लिखा, “उनका काम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना।”
गौतम अडाणी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “वे वह आवाज़ थे जिसने भारत को अपनी कहानी पर विश्वास दिलाया। उन्होंने दिल से हर स्ट्रोक खेला। भारत ने एक सच्चा सपूत खो दिया है।”
अमिताभ कांत, भारत के पूर्व जी20 शेरपा, ने लिखा कि वे पीयूष पांडे के निधन से बेहद दुखी हैं। उन्होंने उन्हें “सबसे बेहतरीन स्टोरीटेलर” बताया। कांत ने कहा, “पीयूष ने भारतीय ब्रांडिंग को देसी फ्लेवर और क्रिएटिविटी के साथ वैश्विक पहचान दिलाई। उनका उदार और स्वर्ण हृदय हमेशा लोगों के दिलों में रहेगा।”
