कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस लाइसेंसी हथियार जमा कराने के लिए विशेष अभियान चला रही है. अभियान के तहत पुलिसकर्मी पंचायतवार असलहाधारियों की लिस्ट तैयार कर उनके घर जा रहे हैं और हथियारों को जल्द जमा करने की हिदायत दे रहे हैं.
मनाली में 1130, कुल्लू में एक हजार लाइसेंसी असलहे
कुल्लू पुलिस के एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि अभी तक ज़िला कुल्लू के मनाली पुलिस थाना में 1130 लोगों के पास लाइसेंस हथियार हैं और इन्हें जमा कराने का अभियान जारी है. कुल्लू थाना में 1 हजार लोगों के पास हथियार हैं. इनमें 800 लोगों ने अपने हथियार पुलिस के पास जमा करवा दिए हैं. भुंतर पुलिस थाना के तहत भी 1 हजार लोगों के पास हथियार के लाइसेंस दर्ज है और करीब 400 हथियार जमा करवाए जा चुके हैं. बंजार थाना में 911 लोगो के पास हथियार हैं जिसमें अभी तक 500 लोगों ने अपने हथियार जमा कर दिए हैंं. आनी थाना में 600 लोगों के पास हथियार हैं जिसमें 200 हथियार जमा हो चुके हैं. वही, निरमण्ड थाना के तहत 320 लाइसेंस धारक हैं और 250 लोगों ने अपने हथियार थाना में जमा करवा दिए हैं.
