जयसिंहपुर(कांगड़ा). बुधवार को आलमपुर के राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पुलिस कॉंस्टेबल रिम्पी कपूर ने 9वीं और 10वीं कक्षा की 30 छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए. जिसमें कराटे में इस्तेमाल होने वाली नोल, राइडिंग व फाइटिंग क्रियाऐं आदि सिखाई गईं. छात्राओं ने भी अपने इस अभ्यास कार्यक्रम में जमकर पसीना बहाया.
लेडी पुलिस ने छात्राओं को सिखाया कराटे का इस्तेमाल
Leave a comment