नई दिल्ली. राजस्थान के राजसमंद में कथित ‘लव जिहाद’ के मामले में कैमरे के सामने एक व्यक्ति की निर्ममता हत्या करने वाले शंभूलाल रेगर की पत्नी का बैंक अकाउंट पुलिस ने फ्रीज कर दिया है. अकाउंट में तकरीबन 3 लाख रुपये हैं.
पुलिस ने बताया शंभूलाल के समर्थन में 516 लोगों ने भारी मात्रा में पैसे दान किये जा रहे थे जो एक बैंक अकाउंट में जमा हो रहा था यह बैंक खाता शंभूलाल की पत्नी के नाम पर है और इसमें तकरीबन 3 लाख तक जमा हो गये हैं. इस मामले में पुलिस ने दो व्यपारियों को भी गिरफ्तार किया है. इन दोनो व्यपारियों ने पैसे देने के बाद सोशल मीडिया पर डोनेशन स्लिप डाली थी.
पुलिस ने जानकारी दी कि शंभूलाल की पत्नी सीता ने सोशल मीडिया पर बैंक अकाउंट वायरल करके पैसो की मदद मांगी थी. जिसके बाद पुलिस ने समर्थन में चल रहे बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है.
पूरा मामला
राजसमंद में शंभूलाल रैगर नाम के व्यक्ति ने पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी अफराजूल की बेरहमी से हत्या कर दी थी. वायरल वीडियो में आरोपी जेहादियों को चेतावनी और महिलाओं को इनसे दूर रहने की हिदायत देता दिख रहा है. जिसके बादे पुलिस आरोपी शंभूलाल को गिरफ्तार कर लिया था.