जयसिंहपुर(कांगड़ा). शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव के आराधना के लिए महाशिवरात्रि का पावन श्रेष्ठ माना गया है. भोलेनाथ को रिझाने और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए उपवास रखकर भगवान शिव की अराधना की जाती है. कुंजेश्वर महादेव मंदिर लोअर लंबागांव (कुंज द्वार) में महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया.
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने शुरू हो गई. कतार लगाकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया.
कुंजेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दिनभर श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा. भक्तों की भीड़ से अव्यवस्था न हो इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं शिव भक्तों की ओर से फल बांटे गये.