सोलन. सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में आजकल रक्त की भारी कमी देखी जा रही है. अस्पताल में करीबन 100 यूनिट रक्त प्रतिमाह की खपत है. लेकिन आजकल अस्पताल में ब्लड बैंक में केवल चार से पांच यूनिट रक्त ही मौजूद है. जिसकी वजह से अगर कोई आपातकाल में रक्त लेने आता है तो पहले उसे डोनर साथ लाने की सलाह दी जाती है. ताकि ब्लड बैंक में रक्त बिल्कुल ही खत्म न हो जाए.
सर्दियों में भी लगाना चाहिए रक्तदान शिविर
ज्यादातर रक्तदान शिविर गर्मियों में लगाए जाते है तब ब्लड बैंक में रक्त रखने का स्थान भी उपलब्ध नहीं होता. इसलिए रक्त दान शिविर ज्यादातर सर्दियों में होने चाहिए ताकि लोगों को रक्त के लिए जगह जगह भटकना न पड़े.
इस बारे में ब्लड बैंक के सीनियर लैब टेक्नीशियन देशराज ने कहा कि रक्त की कमी को केवल रक्तदान शिवरों से ही पूरा किया जा सकता है. लेकिन आजकल शिविर न लगने की वजह से ब्लड बैंक खाली होने के कगार पर है. यह रक्त की कमी न केवल सोलन में है. बल्कि शिमला के ब्लड बैंक में भी रक्त की मात्रा में भारी कमी है. जिसके चलते उन्होंने भी सोलन अस्पताल को रक्त देने से मना कर दिया है यही कारण है की वह लोगों से आग्रह कर रहे है कि वह ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करें ताकि अस्पताल में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके.