सोलन. सोलन में ट्रैफिक जाम की समस्या एक विकराल रूप लेती जा रही है. जिसके चलते शहरवासियों को हर रोज़ दो चार होना पड़ता है. वही जिला पुलिस ट्रैफिक जाम की समस्या पर पूर्ण रुप से नियंत्रण नहीं कर पा रही हैं. अब जिला पुलिस इस समस्या को हल करने के लिये एक विशेष योजना तैयार कर रही है. ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल सके. ट्रेफिक जाम से निपटने के लिये स्थानीय लोगों से भी सुझाव लिये गये. उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये ताकि सभी के सहयोग से शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल सके.
पुलिस ने बनायी योजना
अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सप्ताह के अंत में सोलन में पर्यटकों की बेहद आमद होती है. जिसके चलते शहर में ट्रैफिक बढ़ जाता है. जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. वही फोरलेन निर्माण के चलते सड़कों पर भारी जाम देखने को मिलता है. इसी समस्या से निपटने के लिये पुलिस योजना बना रही है.
शहर के जितने भी ऐसे स्थान है जहां जाम की समस्या ज्यादा है, उन्हें चयनित किया जा रहा हैं. इस समस्या के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर कारगर कदम उठाये जा रहे हैं. ताकि शहरवासियों को जाम से छुटकारा दिलाया जा सके.
