शिमला. विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त भाजपा कार्यकर्ताओं का निलंबन निरस्त हो गया है. हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शिमला संसदीय क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कार्यकर्ताओं का मंडल अध्यक्षों द्वारा किये गये निष्कासन/निलंबन को निरस्त कर दिया है.
चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा शिमला संसदीय क्षेत्र के ऐसे सभी निष्कासन/निलंबन निरस्त किए गए हैं जो 9 नवम्बर या उसके बाद किए गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सभी मण्डल अध्यक्षों से कहा है कि निष्कासन सम्बन्धी कोई भी कार्रवाई उनकी संस्तुति के बगैर न की जाए, क्योंकि की गई कार्रवाई संविधान सम्मत नहीं है.
इसलिए इस तरह की की गई सभी कार्रवाई को निरस्त किया जाता है. शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी मण्डल अध्यक्षों को यह भी कहा गया है कि यदि विधानसभा चुनाव के दौरान किसी कार्यकर्ता ने पार्टी विरोधी कार्य किया है. उससे सम्बन्धित सभी दस्तावेज 10 दिसम्बर से पहले पार्टी के प्रदेश कार्यालय को प्रदेश अध्यक्ष के संज्ञान के लिए भेजा जाए.
मीडिया में न जाये
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सभी मण्डल अध्यक्षों को यह भी निर्देश दिए हैं कि निष्कासन/निलम्बन से सम्बन्धित विषय को मीडिया में ले जाने से गुरेज करें.
